साई तेरा ही हमको सहारा है

  • sai tera hi hum ko sahara hai

साई तेरा ही हमको सहारा है,
तेरे दम से ही अपना गुजारा है,
है भरोसा तेरा तू ही दाता मेरा तू ही सुख दुःख का साथी हमारा है,
साई तेरा ही हमको सहारा है,

हे दयालु तेरे मैं शरण में पड़ा तेरे दर पे ही जीवन बिताना है,
और जाऊ कहा मैं तुझे छोड़ के तेरे चरणों में मेरा ठिकाना है,
साई तेरा ही हम को सहारा है,

हर घडी है तेरी साई मुझपर नजर मेरे सिर पर तेरा नाथ साया है,
जब जरूत पड़ी मुझको साई तेरी,
साथ मेरा सदा ही निभाया है,
साई तेरा ही हमको सहारा है,

सोनू नादान है भूल हो जाये तो अपने दिल से कभी तू भुलाना नहीं,
इक पल भी तेरे जी ना पाएंगे हम ,
छोड़ कर दूर हमसे जाना नहीं,
साई तेरा ही हमको सहारा है,

मिलते-जुलते भजन...