साई साई बोलो साई साई

  • sai sai bolo sai sai

साई साई बोलो साई साई,

सब से पहले ये शुभ काम आओ ले साई का नाम,
नाम आएगा तेरे काम दो अक्षर का प्यारा नाम,
साई साई बोलो साई साई,

साँचा है साई का द्वारा साई के दर जाओ,
मन की आशा पूरी करदे इनको शीश झुकाओ,
सच्चे मन से तुम भी फेरो साई नाम की माला,
साई साई बोलो साई साई,

साई नाम में रंगलो भक्तो अपना जीवन सारा,
साई के चरणों में बहती है अमृत की धारा,
साई नाम है सब भक्तो को जान से भी प्यारा,
साई साई बोलो साई साई,

अपने रघु की साई बाबा पार लगा दो नइयाँ,
माँ को तुम लाल हो देते भेहणो को भइयाँ,
तेरी किरपा से मणि ने ये गुण गान गाया,
साई साई बोलो साई साई,

मिलते-जुलते भजन...