साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ

  • sai nath sai nath daya karo sai nath

साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ महाराज,
तुम ही जगत के पालनहारे तुम ही सब के होर सरताज,
साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ महाराज,

प्यार का अपने साईं हम पे बरसा दो तुम सावन,
तुम से है उम्मीद की किरणे मेरे मन में रोशन,
ना जायेगे दर से तुम्हारे हम तो खाली साई आज,
साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ महाराज,

अपनी रेहमत का दर साई इक दो एक इशारा,
चमक उठे गा पल भर में ही किस्मत का ये तारा,
तुम ही हो करतार जगत के जग में तुम्हारा साई नाथ,
साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ महाराज,

हसरत मन की साई मेरे अब तो पूरी कर दो,
सब की तुम ने झोली भरी है मेरी झोली भर दो,
रखना भरम अब साई मेरा हाथ तुम्हारे मेरी लाज,
साई नाथ साई नाथ दया करो साई नाथ महाराज,

मिलते-जुलते भजन...