साई नाम साई नाम

  • sai naam sai naam

साई नाम साई नाम नाम साई नाम साई नाम,
जपले जपले जपले बंदे नाम आएगा काम काम,
साई नाम साई नाम नाम

शिरडी में नहीं साई अकेले वाह तो है भगतो के मेले,
साई की सब महिमा गाते ख़ास हो या आम आम,
साई नाम साई नाम नाम

त्याग दियां लालच सब मन से दूर गया सब आलास तन से,
जब से भगतो ने दिया है साई नाम का जाम जाम,
साई नाम साई नाम नाम

जब भी कोई भक्त पुकारे साई सब के कष्ट निवारे,
मशहूर किया है साई जी ने तजिंदर का भी नाम नाम,
साई नाम साई नाम नाम

मिलते-जुलते भजन...