साईं नाम का दीवाना

  • sai naam ka deewana

होश नहीं दुनिया का मुझको साई में रहूँ मगन
प्यार हुआ साई से मुझको साई मेरा भगवान

मैं तो दीवाना दीवाना साई नाम का दीवाना
मैं तो परवाना परवाना साई नाम का परवाना
शिर्डीवाले का दीवाना साई बाबा का दीवाना
अपने बाबा का दीवाना अपने बाबा का परवाना

तू ही मेरी आँखों में अब तू ही मेरे मन में
तुझे छोड़कर ना जाऊंगा और किसी महफिल में
श्रद्धा है तौरी ओ साई मेरी धड़कन में
एक तू ही बसा है साई मेरे इस तन मन में

बैठा हूँ ओ साई एक तुझसे आस लगाए
पूरे ही दर्शन की मन में ज्योत जगाये
भूल के दुःख अपना मैं तो साई साई सारे
जीऊंगा ओ साई अब तो तेरे ही सहारे

तेरे दर पे रहना है मुझे तेरे दर पे मरना है
जब तक है ये जान जिस्म में तेरी पूजा करना है
जीवन की नैया में मेरे खेवैया तुम हो
इस पापी के पाप धोने की नयी नदिया तुम हो

कोई कहे पगला दीवाना कोई कहे मतवाला
मुझको तो जपनी है अपने साई नाम की माला
मन में मेरे बसा है मेरा साई भोला भाला
मैंने तो पिया है अपने साई नाम का प्याला

मिलते-जुलते भजन...