साई की कॉलर ट्यून

  • sai ki caller tune har phone me

हर फ़ोन पे भजति है साई की कॉलर ट्यून,
सारी दुनिया में है साई बाबा की धूम धूम,
हर फ़ोन पे भजति है साई की कॉलर ट्यून,

परिवार मेरे साई घर बार मेरा साई,
तेरे ही सहारे है संसार मेरा साई,
मन कहता है मुझसे शिरडी में चल के घूम घूम,
हर फ़ोन पे भजति है साई की कॉलर ट्यून,

जब साई के दीवाने मिल जाते है राहो में,
शिरडी की गली कूचे फिरते है निगाहो में,
गुण गान करे भक्तो शिरडी वाले का झूम झूम,
हर फ़ोन पे भजति है साई की कॉलर ट्यून,

क्यों दुभ रहा पगले दुःख दर्द में आहो में,
आजा साहिल तू भी बाबा की पनाहो में,
नतमस्तक हो कर के इस की चौकठ चुम चुम,
हर फ़ोन पे भजति है साई की कॉलर ट्यून,

मिलते-जुलते भजन...