साईं की भगती से मिलती है शक्ति

  • sai ki bhagti se milti hai shakati

साईं की भगती से मिलती है शक्ति करके तो देखो जरा
साईं की याद में आँखों में आंसू भर के तो देखो जरा
भारी से भारिया कष्ट टल जाता है,

सांसो की लेह पे तेरा नाम मैं गाता हु
दुनिया में सबसे निराला सुख मैं पा जाता हु
होंसला मेरा मन में बढ़ जाता है
भारी से भारिया कष्ट टल जाता है,

नाम अमृत है तेरा मेरा साईं राम जी
गाती है धडकन मेरी सुबह और श्याम जी
पल में मुश्किल का चल के हल आता है
भारी से भारिया कष्ट टल जाता है,

धुल के कं को देखो वेवर बना दियां
कलयुग में अपनी शक्ति का तेवर दिखा दिया
दुःख ये संजीव का शन में जल जाता है
भारी से भारिया कष्ट टल जाता है,

मिलते-जुलते भजन...