साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

  • sai ke diwano ko ab jashan manane do

साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो,
बाबा को आना है महफ़िल को सजाने दो,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

दीदार अदा होगा शिरडी में खुदा होगा,
देखे गे वोही जलवा सवाली को तो आने दो,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

ये दर्द का रिश्ता है इंसान फरिश्ता है,
जो हमपे गुजार ती है साई को सुनाने दो,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

सब मांगने आये है साई का कर्म यारो,
मैं साई तो मांगू गा अश्को को बहाने दो,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

अन्धो को नजर देना गूंगो को जुबा देना बाबा ,
माजूर दुआ मांगे गूंगो को भी गाने दो,
साई के दीवानो को अब जशन मनाने दो

मिलते-जुलते भजन...