साई के चरण छोड़ किस दर जाउंगी

  • sai ke charan chod kis dar jaaungi

साई के चरण छोड़ किस दर जाउंगी,
जाउंगी तो मर जाउंगी मर जाउंगी,
साई के चरण छोड़ किस दर जाउंगी,

ढोल नगाड़े डम डम बाजे साथ में घोड़े हाथी,
साई हमारा दूल्हा राजा हम सारे बाराती,
साई नाथ के भजन को सुन के नाचू गी मैं गाऊगी ,
साई के चरण छोड़ किस दर जाउंगी,

साई हमारे भाग जगे है नौकरी पकी हो गई
चौंकी दारी हमे मिली है सारी दुनिया सो गई,
साई तेरा लंगर खाउंगी खाउंगी,
साई के चरण छोड़ किस दर जाउंगी,

मिलते-जुलते भजन...