साई जी थोड़ा प्यार चाहिए

  • sai ji thoda pyaar chahiye

आई आई मैं साईं तेरे द्वार साईं जी थोडा प्यार चाहिए ,
कभी पाया न कोई दुलार साईं जी थोडा प्यार चाहिए,

नाम की तेरे प्यास जगी है ,
दीद की दिल में आस जगी है,
प्रीत की दिल में आस जगी है,
तेरे चरणों में मेरा संसार साईं जी थोडा प्यार चाहिए,

निज चरणों में रखना साईं श्रधा लिए दर तेरे आई ,
अब करना न देवा इंकार साईं जी थोडा प्यार चाहिए,

राह निहारु तेरी बाबा इक बारी इस घर भी आजा ,
मैं करुगी दाता जी इन्तजार साईं जी थोडा प्यार चाहिए,

छोड़ देया सब तुझपे भगवन ,मेरा ये तन मन सब अर्पण,
मेरे मालिक मधुर करता साईं जी थोडा प्यार चाहिए,

मिलते-जुलते भजन...