साई इतना रेहम कीजिये

  • sai itna reham kijiye

साई इतना रेहम कीजिये,
लाज दुखियां की रख लीजिये,
साई इतना रेहम कीजिये
तू है दयावान साईं मेहरवान,
एह मेरे भगवान दे जरा ध्यान,
साई इतना रेहम कीजिये……

मैं हु जग की सताई हुई तेरे चरणों में आई हुई,
जो भी चाहे हमे दिजिये,
लाज दुखियां की रख लीजिये,

जिस पे साईं जी किरपा करे,
वो जमाने से फिर क्यों डरे,
हाथ में हाथ तो दीजिये,
लाज दुखियां की रख लीजिये,

सब तुम्हारे हवाले किया,
साईं बाबा ओ मेरे पिया,
अपना दीदार तो दीजिये,
लाज दुखियां की रख लीजिये,

मिलते-जुलते भजन...