साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई

  • sai baba suno duhaai tere dwaare jogan aai

साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई,
तेरे दर पे जो भी आया तूने तो बिगड़ी बनाई,
साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई,

मेरे बाबा करुना वाले तुम दाता सबसे निराले,
ओ दुखियो के रखवाले साईं बाबा भोले भाले
तेरे नाम की ज्योत जगाई तेरे द्वारे जोगन आई
साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई,

तूने सबके काज सवारे जो आया तेरे द्वारे
हे बाबा शिर्डी वाले मेरी नैया लगा दे किनारे
तुझपर ही आस लगाई तेरे द्वारे जोगन आई
साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई,

मेरी भी झोली बरदे साईं पूरी मुरादे करदे
है साईं अंतर यामी मेरा भो दुखड़ा हर दे
हे परमेश्वर मेरे साईं तेरे द्वारे जोगन आई
साईं बाबा सुनो दुहाई तेरे द्वारे जोगन आई,

मिलते-जुलते भजन...