साईं बाबा मुझे ऐसा वरदान दो

  • sai baba mujhe aisa vardan do

साईं बाबा मुझे ऐसा वरदान दो तेरा दर्शन मैं हमेशा पाता रहू
मुझ अज्ञान को बाबा वो ज्ञान दो मैं ध्यान तुम्हारा लगाता रहू

मैंने जब से साईं बाबा नाम सुना ये नाम मेरे हिरदये में बस गया,
मुझको बाबा मधुर सी तुम जुबान दो जिस से महिमा मैं तुम्हारी गाता रहू
साईं बाबा मुझे ऐसा वरदान दो तेरा दर्शन मैं हमेशा पाता रहू

रोम रोम मेरा ये पुकार रहा निष् दिन मैं तो बात निहार रहा
अपने चरणों में मुझको भी अस्थान दो नित चरणों में सिर ये झुकाता रहू
साईं बाबा मुझे ऐसा वरदान दो तेरा दर्शन मैं हमेशा पाता रहू

मैं तो काशी गया मथुरा अवध गया
नही शिर्डी सा कोई धाम मुझको मिला
अब तो आंखे तरस त्ती को वीरान को
दीया श्रधा से मैं तो जलाता रहू
साईं बाबा मुझे ऐसा वरदान दो तेरा दर्शन मैं हमेशा पाता रहू

मिलते-जुलते भजन...