साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये

  • sai baba ke daware lo hum bhi aa gaye

साई के द्वारे आये हम भी आये लो आये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,

अपनी झोली सब ने फैलाई,
सुन ले बाबा इनकी दुहाई,
तेरे नाम का लंगर खाये हम भी बाबा यु आते जाये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,

बारिश आंधी हमे डराये,साई दीवाना न गबराये,
सब ये चाहे हमसर गाये सारी संगती आती जाये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,

मिलते-जुलते भजन...