साडे वल मुखड़ा मोड़ वे प्यारेया

  • sade val mukhda mod ve pyareya

साडे वल मुखड़ा मोड़ वे प्यारेया ,
आपे पाइयाँ कुंडियां ते आपे खिच्दा है डोर
वे प्यारेया साडे वल मुखड़ा मोड़,

अर्श कुरष ते वांगा मिलियाँ,
मके पे गया शोर,
वे प्यारेया साडे वल मुखड़ा मोड़,

बुलेशाह असि मरणा ना ही
मर जावे कोई होर,
वे प्यारेया साडे वल मुखड़ा मोड़,

मिलते-जुलते भजन...