सबसे पहले हम तुमको मनाये

  • sabse pehle hum tumko manaye

सबसे पहले हम तुमको मनाये,
चरणों में शीश झुकाये,
कर देते राह आभार है,
मेरे गणपती जी करते बेड़ा पार है।।

मोदकों का है भोग लगाकर,
देवा तुम्हे मनाते है,
लड्डुओं का है भोग लगाकर,
देवा तुम्हे मनाते है,
जीवन में है खुशिया लाकर,
सबके कष्ट मिटाये,
सबसे पहले हम तुमको मनाये…..

शुभ कार्य कोई करने से पहले,
देवा तुम्हे मनाते है,
शुभ कार्य कोई करने से पहले,
गणपती तुम्हे मनाते है,
पूरी करते सबकी इच्छा,
भाग्य सबका जगाये,
सबसे पहले हम तुमको मनाये…..

तेरे जैसा दाता ना कोई,
भक्त ये आके बताते है,
तेरे दर पर आके है बाबा,
तुमको शीश झुकाते है,
बड़े दयालु मेरे गजानन,
सबपे प्यार लुटाये,
सबसे पहले हम तुमको मनाये…..

मिलते-जुलते भजन...