सबसे पहले यही शुभ काम करें
सबसे पहले यही शुभ काम करें
आओ मिलकर श्री गणेश कहे
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।
ये सारे जहां पे तेरा राज है
दयावंत देवो का सरताज है
तेरे बिन न पुराण कोई काज है
दाता तेरी कृपा की कहीं ना मिसाल है
वो हुआ मालामाल है
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।
है सिद्धि विनायक गजानन प्रभु
है दर्श तेरे मन भवन प्रहु
बसो मेरे मन में लो आसन प्रभु
रिद्धि सिद्धि संग जाए जहां तुम जाते हो
कारज अधूरे प्रभु रस कर आते हो
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।
विनायक विनय तुमको अरुण करे
दया तेरी मेरे है अवगुण हरे
मेरे सुर सदा तेरा वंदन करे।।
दूर करो कष्ट मेरे काट दो कलेश को
यश धन देना अपने सुरेश को
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।