सब को शुभ वर देने वाले काज सफल कर देने वाले
सब को शुभ वर देने वाले
काज सफल कर देने वाले
पल में सबके अमंगल हर लेने वाले
पार्वती के हरदय दुलारे
हे लंबोदर शिव के प्यारे
सबसे पहले पूजा जाने वाले।।
सब को शुभ वर देने वाले
काज सफल कर देने वाले।।
देवो से मिला है वर पार्वती के दुलारे
जग में सबसे पहले होगी तेरी पूजा शिव प्यारे।।
तेरी कृपा से बंदेंगे बिगड़े काम
दुख मिट जाएंगे लेटे ही नाम।।
होगा तेरे कल्याण होगा
तेरे जो आएगा धाम
सबकी पीरा हरने वाले
जग का भला देवा करने वाले
पल में सबके अमंगल हरने वाले।।
सब को शुभ वर देने वाले
काज सफल कर देने वाले।।
जिसके भी नाम तेरा लेके
शुरू काम किया
सफला देके धन धुन
यश वैभव प्रदान किया।।
जो तेरा ध्यान मन से लगता है
देवा तुझसे वो शुभ फल पाता है
अपना बिगडा नसीब बनता है
क्षाद में मंगल करने वाले
गणपति तेरे खेल निराले
पल में सबके अमंगल हरने वाले
सब को शुभ वर देने वाले
काज सफल कर देने वाले
जाप तेरा चलता रहे
ऐसा हमें वर देदे
आठो यम तेरे दरश कृपा
का असर दे दे
हे गण नायक दुख हरता
मंगल मूर्ति हे सुख कर्ता।।
हे वेद प्रिये कर्ता कर्ता
उनको देवा तूही संभाले
जो खुद को करे तेरे हवाले
पल में सबके अमंगल हरने वाले।।
सब को शुभ वर देने वाले
काज सफल कर देने वाले।।
