सब देव पधारे है अंगना
सब देव पधारे है अंगना
गजानन तुम भी आ जाओ
चंदन केशर और इतर कि
साजी कटोरी मेरे आंगन
चुन चुन कलियां और फूलन कि
साजी माला मेरे अंगना
छप्पन भोग छतिसों व्यंजन
साजे थाल मेरे अंगना
मालामल रेशम और उनो के
सजे वस्त्र मेरे अंगना
धूप दीप और कपूर बात
साजी आरती मेरे अंगना
मोदक लड्डू का भोग लगा है
साजी थाल लड्डू का
गजानन तुम भी आ जाओ
भक्त जानो की भीद लगी है अगना
सब भक्त जन आए हैं अगना
गजानन तू भी आ जाओ