सब छोड़कर तेरे दर आया
ॐ नमः शिवाय !
कब तक सम्भालूं खुद को भोले,
हर सहारा टूट गया है,
आज पहली बार मैं सच में थक गया हूँ।
सब छोड़कर तेरे दर आया,
अब ना कोई राह दिखे,
दुनिया ने जब मुंह मोड़ लिया,
तू हीं बस मेरा सगा,
हर ख्वाब बिखर के चूर हुआ,
हर अपना बेगाना हो गया,
जिसपर खुद से भी ज्याद यकीन था,
वो भी अनजाना हो गया,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
ॐ नमः शिवाय,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
हर हर महादेव।
कन्धों पे बोझ गुनाहों का,
दिल में सवाल हज़ार,
क्यों हर दुआ चुप लौट गयी,
क्यों रूठा है संसार,
रातों ने मुझसे पूछा है,
अब किससे मांगे उजाला ,
आँखों ने रो रो कह दिया,
बस तू हीं है रखवाला।
और इस भजन को भी सुनें: भोले बाबा पार करेगा
भोलेनाथ मैं सही था या गलत,
ये मुझे नहीं पता,
बस इतना जनता हूँ,
अब तेरे बिना मेरा कोई पता नहीं।
सब छोड़कर तेरे दर आया,
अब ना कोई आस बची,
टूटे हुए इस दिल को बाबा,
तेरे नाम की प्यास लगी ,
मैं नहीं मांगू सोना चांदी,
नाहीं दुनिया की शान,
बस इतना कर दे भोले बाबा,
थाम ले मेरा हाथ,
जो छीन लिया तूने मुझसे,
उसका कोई गिला नहीं,
जो तू दे दे अपने चरणों में,
वो दौलत कम नहीं,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
ॐ नमः शिवाय,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
हर हर महादेव।
जब जब खुद को मजबूत समझा,
तब तब टुटा हूँ मैं,
आज समझ आया भोले बाबा,
कुछ भी नहीं हूँ मैं,
मेरे हरआंसू की भाषा,
तू हीं समझ सकता है,
जो दर्द मैंने छुपा रखा,
वो तू हीं पढ़ सकता है।
अब कुछ नहीं चाहिए भोले,
बस इतना करदे,
इस भीड़ भरी दुनिया में,
मुझे अपना बना ले।
सब छोड़कर तेरे दर आया,
अब तो बस तू हीं तू,
डूबती कश्ती टूटी साँसे ,
इन सबका साहिल तू,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
हर हर महादेव,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
ॐ नमः शिवाय,
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ…
हर हर महादेव।
