सारे जग में हुकुम चले
सारे जग में हुकुम चले, मेरे मैया रानी का-०३
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२
सारे जग में हुकुम चले, मेरे मैया रानी का-०२
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२
नीम के डाली डाली पे, नीम के पत्ते पत्ते पे,
राज मेरी माँ का चलता है, गांव के हर एक रस्ते पे,
नीम के डाली डाली पे, नीम के पत्ते पत्ते पे,
राज मेरी माँ का चलता है, गांव के हर एक रस्ते पे,
नीम के डाली डाली पे, नीम के पत्ते पत्ते पे,
राज मेरी माँ का चलता है, गांव के हर एक रस्ते पे,
चारो तरफ डंका बजता, मेरी वैष्णो रानी का-०२
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२
कोई माँ अम्बे कहता है, कोई जगदम्बे कहता है,
कोई माँ काली कहता है, कोई माँ दुर्गा कहता है,
कोई माँ अम्बे कहता है, कोई जगदम्बे कहता है,
कोई माँ काली कहता है, कोई माँ दुर्गा कहता है,
कोई माँ अम्बे कहता है, कोई जगदम्बे कहता है,
कोई माँ काली कहता है, कोई माँ दुर्गा कहता है,
बड़ा निराला नाम है, मेरी जग कल्याणी का-०२
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२
और इस प्यारी सी भजन को भी सुनें: मेरी झोली छोटी पड़ गई रे
भक्त को कष्टों में, मेरी माँ देख ना पाती है,
कोई भी संकट आये, माँ मेरी देख ना पाती है,
भक्त को कष्टों में, मेरी माँ देख ना पाती है,
कोई भी संकट आये, माँ मेरी देख ना पाती है,
भक्त को कष्टों में, मेरी माँ देख ना पाती है,
कोई भी संकट आये, माँ मेरी देख ना पाती है,
दुष्टों का संहार माँ करती, धरके रूप काली का-०२
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२
सारे जग में हुकुम चले, मेरे मैया रानी का-०२
जग सारा दीवान है, मेरी महारानी का-०२

