रंगली रंगली चुनरियाँ तेरे नाम
मेरे बाबा बजरंगी वे मैं तेरे रंग रंगी,
मैं ता तेरी ही आ बाबा भावे मंदी भावे चंगी,
मैं ता लेंडी रेहँदी तेरा ही नाम बाला जी,
बाला जी ।।
हये तू ता रहना बड़ी दूर मेरी अँखियाँ दे नूर,
मेरे ऊठे चढ़ा रेह्न्दा बाबा तेरा ही सरूर,
लेंडी नाम तेरा आउंदा एह आराम बाला जी,
रंगली रंगली चुनरियाँ तेरे नाम बाला जी ।।
मेरे बाला जी सरकार करा तेरी जय जय कार,
तेरे बिन ज़िंदगी मैनु लगदी बेकार,
मेरा तू ही ता कर जांदा हर काम बाला जी,
रंगली रंगली चुनरियाँ तेरे नाम बाला जी ।।
जे तू बाबा मेरे नाल मैं ता होजा गई निहाल,
जदो गिरदी बाबा मैं मैनु लेंदा तू संभाल,
बच्चा तेरा कन्हैया नादान बाला जी,
रंगली रंगली चुनरियाँ तेरे नाम बाला जी ।।
मेरे बाबा बजरंगी वे मैं तेरे रंग रंगी,
मैं ता तेरी ही आ बाबा भावे मंदी भावे चंगी,
मैं ता लेंडी रेहँदी तेरा ही नाम बाला जी,
रंगली रंगली चुनरियाँ तेरे नाम बाला जी ।।
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर ये सोनू.
दुखियो के दुखारे काटे,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो…॥
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
