राम नाम अति मीठा
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।।
राम नाम अति मीठा है ।
कोई गा के देख ले ।।
जिस मन में अभिमान,
वहाँ भगवान कहाँ से आये ।
घर में हो अंधकार भरा,
मेहमान कहाँ से आये ।।
जिस मन में अभिमान,
वहाँ भगवान कहाँ से आये ।
घर में हो अंधकार भरा,
मेहमान कहाँ से आये ।।
राम नाम की ज्योति,
ह्रदय जला के देख ले ।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
भक्त अजामिल और गणिका ने,
ऐसी करि कमाई ।
नीच कर्म को करने वाला,
वो था सदन कसाई ।।
भक्त अजामिल और गणिका ने,
ऐसी करि कमाई ।
नीच कर्म को करने वाला,
वो था सदन कसाई ।।
पथ्थर से हरी प्रगटे है,
प्रगटा के देख ले ।
पथ्थर से हरी प्रगटे है,
प्रगटा के देख ले ।।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।।
राम नाम अति मीठा है ।
कोई गा के देख ले ।।
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला ।
बिक जाते हैं राम,
कोई हो मोल चुकाने वाला ।।
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला ।
बिक जाते हैं राम,
कोई हो मोल चुकाने वाला ।।
कोई जौहरी आके,
मोल लगाके देख ले ।
कोई जौहरी आके,
मोल लगाके देख ले ।।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।।
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले ।
आ जाते हैं राम,
कोई बुला के देख ले हो ।।
राम नाम अति मीठा है ।
कोई गा के देख ले ।।

