राम की बात

  • Ram Ki Baat

जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूँ-०२ .
मैं और की किसी की नहीं, राम की बात करता हूँ-०२
जिनके नाम को प्रेम मैं, दिन रात करता हूँ-०२
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूँ-०२

श्री राम जानकी… जय जय जय
कृपा निधान की… जय जय जय
श्री राम जानकी… जय जय जय
कृपा निधान की… जय जय जय
जय बोलो लक्ष्मण जी की और श्री हनुमान की…जय जय जय

दर्शन मैं राम परिवार के साक्षात करता हूँ-०२
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूँ-०२

हे रघुपति राघव.. नमो नमो
हे राजीवलोचन… नमो नमो
हे रघुपति राघव… नमो नमो
तेरी जय पुरुषोत्तम … नमो नमो
ऐ रमित रमन रम.. नमो नमो
कौशलया नंदन…नमो नमो

औऱ इस भजन को भी सुनें : रघुनन्दन श्री राम

सब नामो को प्रणाम जोड़ के हाथ करता हूँ,
तेरे नामो को प्रणाम जोड़ के हाथ करता हूँ,
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूँ-०२

मेरी सासों मैं है… राम राम..
मैं ज़ब भी बोलूं … राम राम…
मैं ज़ब सुनता हूँ… राम राम…
मैं तब भी बोलूं … राम राम…
मेरी आँखों मैं है… राम राम…
ज़ब आँखे खोलूँ… राम राम…

रोशन ऐसे तृष्णा मन की, शांत करता हूँ-०२
मैं और किसी की नहीं,राम की बात करता हूँ-०४


मिलते-जुलते भजन...