राम के भजने से बेड़ा पार है
राम के भजने से बेड़ा पार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है ।।
ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
तुझपे ये भगवन का उपकार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।
झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
मोह ममता में फस बेकार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।
नाम जिस जिस ने जप है राम का,
इस जगत उसका बेडा पार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।

