राम का दीवाना बनना

  • ram ka deewana bananaa

राम का दीवाना बनना,
सब के बस की बात नही है,
कृष्णा नाम का रस पी लेना,
सब के बस की बात नही है…..

भक्त प्रहलाद की भक्ति देखो,
मौत खड़ी है पग पग पे,
बालापन में हरि को पाना,
सब के बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।

लंका जाए वैध को लाए,
लक्ष्मण जी की नब्ज दिखाए,
द्रोणागिरी से बूटी लाना,
सबके बस की बात नही है,
राम का दिवाना बनना,
सब के बस की बात नही है।।

मिलते-जुलते भजन...