राम जी के प्यारे एक काम कर दे
राम जी के प्यारे एक काम कर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
गल में सोने की इक चेन पड़ी हो
कोठी के आगे इक कार खड़ी हो
डॉलरों से मेरे भंडार भर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
राम जी के प्यारे एक काम कर दे
बॉडी गाड़ आगे पीछे घूमे पांच सात
मंत्री सलूट मारे मारे दिन रात
मेरे हाथा देश की कमान कर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
राम जी के प्यारे एक काम कर दे
नरसिंघ का काम ये जरूर करना
दिल में मेरे न गरूर भरना
रोम रोम में तू राम नाम भर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
राम जी के प्यारे एक काम कर दे
राम जी के प्यारे एक काम कर दे
सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
