|

राम अवध में पधारे

  • Ram Avadh Me Padhare

बरसों का हुआ इंतजार खत्म ।
आयी ख़ुशी की बहारे ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे।।

आओ सखी चलो मंगल गाओ,
हर आँगन में दीप जलाओ ।
ढोल, नगाड़े, शहनाई,
खुशियाँ खड़ी है द्वारे ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे ।।

जय श्री राम के नाम से देखो,
गूँज उठी है चारो दिशाए ।
ऋषि मुनियों की धरती,
राम के पाँव पखारे ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे ।।

आज अयोधा नगरी को देखो,
क्या दुल्हन सी खूब सजी है ।
राम के नाम से चमक रहे है,
सूरज चाँद सितारे ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे ।।

प्रभु राम की लीला न्यारी,
इन पर जाए जग बलहारी ।
पतितावन राम हमारे,
सभी को भव से तारे ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे ।।

जय सिया राम बोलो ।
जय सिया राम बोलो ।।

आज प्रभु राम अवध में पधारे ।।

मिलते-जुलते भजन...