रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ
रक्षा कीजिये, रक्षा कीजिये-०२
हो रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं ,
ध्यान दीजिये मुझपर भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं।
भोले मुझपर दया करो अब, मेरा कोई साथ ना देता,
हैं किस्मत से हारे बाबा, दिल रो रोकर तुमसे कहता,
ध्यान दीजिये, ध्यान दीजिये,
ध्यान दीजिये, मुझपर भी ध्यान दीजिये,
हो रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं,
ध्यान दीजिये मुझपर भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं।
और इस प्यारा भजन से भी आनंदित हों: हे त्रिपुरारी हे शिवशंकर
हाथ पकड़ लो शिव भंडारी, मुझको कहीं अब जाना नहीं है,
इस जीवन में तुम्हीं हो सब, और कहीं कुछ पाना नहीं है,
साथ दीजिये, साथ दीजिये,
साथ दीजिये, मेरा भी साथ दीजिये,
हो रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं ,
ध्यान दीजिये मुझपर भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं।
एक बार तुम नजर करो तो, जीवन खुशियों से भर जाए ,
मेरी ख़ुशी है तेरी सेवा, तू जो चाहे तू करवाए,
दया कीजिये, दया कीजिये,
दया कीजिये, मुझपर भी दया कीजिये,
हो रक्षा कीजिये मेरी भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं ,
ध्यान दीजिये मुझपर भी भोलेनाथ, की हम तेरे दर पे खड़े हैं।