रक्षाबंधन टाइटल ट्रैक

  • Raksha Bandhan

पहली यारी तुमसे मेरी
पहला गुस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था

आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था

रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का

थोड़ा सा हैं चंदन
छोटा सा हैं टिका
बंधन ज़िंदगी का

रक्षाबंधन वादा हैं
या धागा हैं प्यार का
हो धागा हैं प्यार का

माँ की एक परछाई सी
बहन में दिखाई देती
और पिता नज़र आते हैं
भाइयों की बात …

मिलते-जुलते भजन...