रखना सुहागन बांके बिहारी
रखना सुहागन बांके बिहारी
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।।
बिंदिया सिंदूर मेरा चमके हमेशा
हाथो का कागना चूड़ी खनके हमेशा
रहमत हमेशा हुंपे रखना तुम्हारी।।
रखना सुहागन बांके बिहारी
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।।
मेरा सुहाग ही तो ताज है मेरा
इनसे ही घर में कान्हा राज है मेरा
इनके बिना ना कोई हस्ती हमारी।।
रखना सुहागन बांके बिहारी
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।।
आँच कभी भी इनपे आने ना देना
बदले में चाहे मेरी जान तू लेना
जन्मो का बंधन जोड़े रखना बिहारी।।
रखना सुहागन बांके बिहारी
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।।
मंडे की बात मैने सारी बताई
कंधे पे इनके मेरी करना विदाई
ख्वाहिश हरी तुम पूरी करना हमारी।।
रखना सुहागन बांके बिहारी
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी।।



