राधे रानी आ जाओ संकट दूर करो
राधे रानी आ जाओ, संकट दूर करो-०२
बिच भंवर में नैया है, तू नैया की खिवैया है,
अब तो हमारे कष्ट हरो,
राधे रानी आ जाओ, संकट दूर करो-०२
आ आ आ…
आ आ आ…
हम दुखों की मारे हैं, जिंदगी से हारे हैं,
कोई नहीं है अपना, तेरे हीं सहारे हैं,
ओ माता…
ओ माता…
ओ ओ ओ…
तेरे द्वार आये हैं, ये गुहार लाये हैं,
तेरे हाथों में हीं मेरे, भाग्य की सितारे हैं,
ओ माता…
ओ माता…
चमत्कार दिखला जाओ, अब ना देर करो,
राधे रानी आ जाओ, संकट दूर करो-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: उम्र भर बरसाना रहूं
किस तरह का जीवन है, दर्द से भरा मन है,
दूर कैसे होगी मुश्किल, मन में एक उलझन है,
ओ माता…
ओ माता…
समय बदल डालो तुम, हर घड़ी को टालो तुम,
तेरे हीं चरण में मेरा, हर एक पल हीं अर्पण है,
ओ माता…
ओ माता…
कृपा दृष्टि दिखला जाओ, इतनी कृपा करो,
राधे रानी आ जाओ, संकट दूर करो-०२
तुम्हीं को मनाएंगे, तुम्हीं को बुलाएंगे,
तुम्हीं से करेंगे शिकायत, गुण तेरे हीं गायेंगे,
ओ माता…
ओ माता…
तुम हमें बचाओगी, बिगड़ी भी बनाओगी,
माफ़ भी करोगी मैया, गलती भी बताओगी,
ओ माता…
ओ माता…
सच की राह दिखा जाओ, अब उद्धार करो,
राधे रानी आ जाओ, संकट दूर करो-०४


