राधे राधे कहा कीजिये
ऐसे चुप ना रहा कीजिये-०२
राधे राधे कहा कीजिये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये,
ऐसे चुप ना रहा कीजिये-०२
राधे राधे कहा कीजिये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये।
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
आ गए हो जो सत्संग में-०२
लाभ कुछ तो उठा लीजिये ,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये,
दोष जन्मों के मिट जायेंगे -०२
भाग्य सोया जगा लीजिये ,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये।
और इस भजन से भी आनंदित हों: राधे किशोरी दया करो
होनी अनहोनी को भूलकर-०२
जिंदगी का मजा लीजिये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये,
गैर का घर बड़ा देखकर-०२
बेवजह ना जला कीजिये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये।
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
राधे राधे
श्री राधे राधे
बड़ा अनुभव है इस दास का-०२
आप भी आजमा लीजिये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये,
शांत जीवन संवर जायेगा -०२
राधा रानी के गुण गाइये,
श्री राधे,
राधे राधे कहा कीजिये।