|

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

  • Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,आयेंगे प्रभु आयेंगे-०३
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे,
हे राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है, सब तेरी नजर का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे-०३
आयेंगे श्याम आयेंगे।

हरी बोल !

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम, तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम-०२
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम, तेरे घर भी आयेंगे मेरे श्याम,
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम, तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम,
बस याद कर फरियाद कर-०२
ना यूँ जीवन बर्वाद कर, बीते दिन लौट ना आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे-०३
आयेंगे श्याम आयेंगे।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: व्रत बड़ो है एकादशी को

ना देखें कोई धरम करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात-०२
हो ना देखे कोई धरम करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात,
ना देखे कोई धरम करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात,
बस जान ले पहचान ले-०२
एक बार वो अपना मान लें, फिर आकर गले लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे-०३
आयेंगे श्याम आयेंगे।

लाखों में किसी एक को चुनते हैं, अंदर की आवाज़ को सुनते हैं-०३
ओ लाखों में किसी एक को चुनते हैं, अंदर की आवाज़ को सुनते हैं,
बस जान ले पहचान ले,
हो बस जान ले पहचान ले,
एक बार वो अपना मान लें, फिर आकर गले लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे,
हाँ जी राधे राधे बोल श्याम आयेंगे, आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,आयेंगे श्याम आयेंगे-०५


मिलते-जुलते भजन...