प्यारा नाम है अष्टविनायक

  • Pyara Nam Hai Ashtvinayak

प्यारा नाम है अष्टविनायक लोगो को समझादो

प्यारा नाम है अष्टविनायक लोगो को समझादो
दुनिया को कहलादो मन मंदिर में कहलादो
करलो पूजा गणेश कि भाई
घड़ी पूजन कि पावन है आई ॥

एक दन्त गणराज कि गरिमा श्रद्धा से जो गावे

ऋद्धि सिद्धि संस्कार प्राप्त कर पार उतर वो जाये
धुप दीप नैवैध्य चढ़ाकर श्रद्धा भक्ति बढ़ाऊ
बदले में उस दयावंत से कोटि कोटि फल पाऊ
करलो पूजा गणेश कि भाई
घड़ी पूजन कि पावन है आई

अक्षय दया करके हे गणपति देवे सबके अपने
धन दौलत निज धाम है देते सत्य करे जो सपने
मोह माया क्षण विकार को मन में पलने दो
दुर्वाधन मोदक लड्डू का सदा भोग लगने दो
करलो पूजा गणेश कि भाई
घड़ी पूजन कि पावन है आई ॥

प्यारा नाम है अष्टविनायक लोगो को समझादो
लोगो को समझादो दुनिया को कहलादो
मन मंदिर में कहलादो
करलो पूजा गणेश कि भाई
घड़ी पूजन कि पावन है आई ॥

मिलते-जुलते भजन...