प्यारा दरबार तुम्हारा है
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे,
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे।
मैया सबसे प्यारा दरबार तुम्हारा है-०२
दीनों दुखियों के लिए जीने का सहारा है-०२
मैया शेरोवाली से जग उजियारा है-०२
बच्चों को माँ तुमने संकट से उबारा है-०२
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे,
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे।
बड़े दूर से आये हैं, तुम दर्श दिखा जाओ,
भक्तों को तुम अपने, अब और ना तरसाओ,
हो ओ…
बड़े दूर से आये हैं, तुम दर्श दिखा जाओ,
भक्तों को तुम अपने, अब और ना तरसाओ,
हम हाथ उठा करके, क्या मांगे भला तुझसे-०२
बिन मांगे हीं तुमने, किस्मत को संवारा है-०२
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे,
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे।
और इस भजन से भी आनंदित हों: जगमग ज्योति जले
आ आ आ…
ओ ओ ओ,,,
आ आ आ…
ओ ओ ओ,,,
हम बच्चें हैं तेरे, तू जग की माता है,
द्वार तेरे जो आता है, खाली नहीं जाता है,
हो ओ…
हम बच्चें हैं तेरे, तू जग की माता है,
द्वार तेरे जो आता है, खाली नहीं जाता है,
अपने चरणों में माँ, थोड़ी सी जगह दे दो-०२
सब कहते हैं तुमने, पतितों को तारा है-०२
मैया सबसे प्यारा दरबार तुम्हारा है-०२
दीनों दुखियों के लिए जीने का सहारा है-०२
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे,
जय अंबे जगदम्बे बोलो जय अंबे जगदम्बे।