प्रथमे काज सारे पूर्ण करो ।
मेरे गणराज सारे विघ्न तो हरो ।।
प्रथमे हम तुम्हे मनाते है,
तेरी ही आस में हम गाते है,
मेरे गणराज सारे विघ्न हरो ।।
प्रथमे तुम ही पूजे जाते है,
तेरा ही ध्यान मन में लाते है,
मेरे गणराज सारे कष्ट हरो ।।
सच्चे दिल से जो भी पुकारे है,
उनके दुखड़े दूर होते है,
मेरे गणराज सारे पाप हरो ।।