प्रभु तुम्हीं ने दिया है जीवन तुम हीं इसे बचाना

  • prabhu tumhi ne diya hai jivan tum hee ise bachana

प्रभु तुम्हीं ने दिया है जीवन, तुम हीं इसे बचाना,
मेरे प्रभुजी आना ओ ओ मेरे प्रभुजी आना,
प्रभु तुम्हीं ने दिया है जीवन, तुम हीं इसे बचाना।।

किस से कैसी भूल हुए जो आयी ये महामारी,
देखी नहीं जाती अपनों की लाचारी,
काल क्रूर चाहे सभी का जलता दीप बुझाना,
मेरे प्रभुजी आना ओ ओ मेरे प्रभुजी आना।।

भूल हुई हो जो भी हमसे उसे क्षमा कर देना,
कृपा सिंधु है दयालु भगवन इतनी कृपा कर देना,
निश प्राणो में प्राण फूक दे, ऐसी तान सुनाना,
मेरे प्रभुजी आना ओ ओ मेरे प्रभुजी आना।।

एक तुम्ही से आस प्रभु नहीं सहारा दूजा,
आराधन करते हूँ तेरा और करे नित पूजा,
राह कोई ना हमको सूझे तुम्ही राह दिखाना,
मेरे प्रभुजी आना ओ ओ मेरे प्रभुजी आना।।

मिलते-जुलते भजन...