फूलों की आयी है बहार
फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में-०३
प्यारे फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में।
फूल चढ़ाने को गणपति आये-०२
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाये-०२
आये होके मूषक सवार, मैया तेरे मंदिर में-०२
प्यारे फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में।
फूल चढ़ाने को ब्रह्मा जी आये-०२
संग में अपने ब्राह्मणी को लाये-०२
आये होके रथ पे सवार, मैया तेरे मंदिर में-०२
प्यारे फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में।
और इस भजन को भी देखें: दुलरी मयरिया
फूल चढ़ाने को विष्णु जी आये-०२
संग में अपने लक्ष्मी को लाये-०२
आये होके गरुड़ सवार, मैया तेरे मंदिर में-०२
सारे फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में।
फूल चढ़ाने को कांधा जी आये-०२
संग में अपने राधा रानी को लाये-०२
आये होके रथ पे सवार, मैया तेरे मंदिर में-०२
सारे फूलों की आयी है बहार, मैया तेरे मंदिर में।