पथवारी बधावा

  • Pathwari Badhava

बधावा सोने की पथवारी, बधावा रूपये का पथवारी।
पहला बधावा राम घर आया, मईया सीता ने गोग पसारी।
बधावा सोने की महारानी।।
दूजा बधावा महादेव घर आया, गौरा माता ने गोद पसारी।
बधावा मेरे शुभ घड़ी का पथवारी ।।
बधाऽवा कृष्ण घर आया, राधा रुक्मणी ने गोद पसारी। बधाऽवा….
बधावा विष्णु घर आया, लक्ष्मी माता ने गोद पसारी।। बधाऽवा….
बधावा सालिग्राम घर आया, माता तुलसी ने गोद पसारी।
माता वृन्दा ने गोद पसारी।। बधावा………..
बधावा मेरे राजा घर आया, मैं सुहागिन ने झोली फैला ली। बाधाऽवा….
मैं सुहागिन ने पल्ला पसारी।। बधावा ………
बधावा नौ लाख तारे, राई दामोदर का पथवारी
बधावा गंगा जमुना का पथवारी ।
बधाऽवा तैंतीस करोड़ देवी देवता का पथवारी,
हम सब ने बधावा रत्न मिल गया।
मेरी सखियों ने गोद पसारी, बधावा मेरा शुभ घड़ी का पथवा

मिलते-जुलते भजन...