ॐ ॐ शिव शिव मैं पुकारूं

  • Om Om Shiv Shiv Main Pukarun

हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव
हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव

हाथ में डमरू, गले भुजंगा,
बाघम्भर धारी, जटा में गंगा,
हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव,
हाथ में डमरू, गले भुजंगा,
बाघम्भर धारी, जटा में गंगा,
कालों का महाकाल है शंकर,
हर हर हर हर महादेव,
कालों का महाकाल है शंकर,
आरती जिसकी उतारूं,
ॐ ॐ शिव शिव मैं पुकारूं-०४
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव
हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव

शिव के नाम पे सब है अर्पण,
शिव का भक्त कहाऊंगा,
मुझको जब महादेव बुलाये,
कैलाश भी चढ़ जाऊंगा-०२
शिव के नाम पे सब है अर्पण,
शिव का भक्त कहाऊंगा,
मुझको जब महादेव बुलाये,
कैलाश भी चढ़ जाऊंगा,
शिव की शरण में सुबह शाम मैं,
हर हर हर हर महादेव,
शिव की शरण में सुबह शाम मैं,
अपना वक्त गुजारूं,
ॐ ॐ शिव शिव मैं पुकारूं-०२
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
महादेव

और इस भजन को भी देखें: जिसकी लागी रे लगन शिव भगवान में

रात भी दिन भी शिव की रचना,
जाने शिव हर दिल में बसना,
दर्शन करूँ मैं भोलनाथ के,
देखूं बस मैं एक हीं सपना-०२
मेरा बने सहारा शम्भू,
हर हर हर हर महादेव,
मेरा बने सहारा शम्भू,
मैं कैसे फिर हारूं,
ॐ ॐ शिव शिव मैं पुकारूं-०४
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय


मिलते-जुलते भजन...