ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
नारायणाय नमो नमः
वासुदेवाय नमो नमः
नारायणाय नमो नमः
वासुदेवाय नमो नमः
नारायणाय नमो नमः
वासुदेवाय नमो नमः
आज तुमने दिए, दर्शन अपने प्रिये,
हर पल हर दिशा में तुम हीं तुम बसे,
अपनी सुध बुध मैं हारा,
मेरा बस तू हीं सहारा,
तुझसे तुझको है चाहा, पा लिया,
बादलों में गोते लगाऊं,
सागर में उड़ता जाऊं,
खुद को मैं रोक ना पाऊं,
थाम लो जरा।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
गोविन्द माधव जय जय,
ओ प्राण प्रिय अब मैं तेरा,
तेरा नाम पुकारा, हुआ उजियारा,
जीवन अब मेरा,
कण कण में पाया,
ह्रदय से बुलाया, नाम जब तेरा।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
इसे भी देखें: प्रभु तुमने ही प्राण भरे ॐ जय जगदीश हरे

