ओ रे पिया तो से लागी लगन

  • O Re Piya Tose Laagi Lagan

मेरा दिल में धड़का जाए मेरी सांसे थम थम जाए
मुझे प्यार नजर आया मेरा चाँद नजर आया
ओ रे पिया तो से लागी लगन

मैं अलबेली मैं मतवाली बन गई तेरी प्रेम दीवानी
ओ रे पिया तो से लागी लगन

दिल ये पुकारे राह निहारे पल पल तडपा जाए
प्यासी अँखियाँ प्यासे नजारे आजा तुझे बुलाये
रात सुहागन वाली है हाथो में पूजा की थाली है
करवा चोथ जो आया मुझे चाँद नजर आया
ओ रे पिया तो से लागी लगन

चाँद को देखू व्रत मैं तोडू तेरे हाथ से पीलू मैं पानी
मेरे भाग जगे अरमान खिले मैं बन जाऊ तेरी रानी
रात सुहागन वाली है हाथो में पूजा की थाली है
करवा चोथ जो आया मुझे चाँद नजर आया
ओ रे पिया तो से लागी लगन

मिलते-जुलते भजन...