ओ नाग कहीं जा बसियो रे

  • O Naag Kahin Jaa Basiyo Re

वही पर तुम रुक जाना
अब आगे मत आओ
ओ नाग कही जा बसियो रे
मेरे पिया को ना दासियो रे
ओ नाग कही जा बसियो रे
मेरे पिया को ना दासियो रे
नील गगन मे तारे तो ये
यहा नयन मतवारे
नील गगन मे तारे तो ये
यहा नयन मतवारे

अब तो जनम जनम भर मेरे
दो नैना रखवारे
अब तो जनम जनम भर मेरे
दो नैना रखवारे
ओ नाग कही जा बसियो रे
मेरे पिया को ना दशियो रे

नील गगन मे तारे तो ये
यहा नयन मतवारे
नील गगन मे तारे तो ये
यहा नयन मतवारे
मधुर रात कोविश बरने क्यू आया
मधुर रात को
विष बरने आया
ये पाप करने आया रे
ओ नाग कही जा बसियो रे
मेरे पिया को ना दशियो रे

आज हमारी सुहाग रात हैं
हंस कर बोर करू रे
आज हमारी सुहाग रात हैं
हंस कर बोर करू रे
दसना हैं तो दश दो
हम तो साथ मरेंगे
हम तो साथ मरेंगे
हम तो साथ मरेंगे

ओ चैन से जा के बसिये रे
मेरे पिया को ना दशियो रे
ओ नाग कही जा बसियो रे
मेरे पिया को ना दशियो रे

मिलते-जुलते भजन...