ओ गणपति गजानन मुझको जरा बता दे

  • o ganpati gajanan mujhko jara bata de

ओ गणपति गजानन मुझको जरा बता दे,
मेरी पूजा में कोई कमी हो तो विधि मुझे सिखा दे,
ओ गणपति गजानन…..

शीश झुका के तुमको,
मनाऊँ मैं गोरी नंदन,
सर्वप्रथम तुम्हारा ,
गाऊँ मैं नित वन्दन,
दर्शन की आस है मुझको,
दर्शन जरा दिखा दे,
मेरी पूजा में कोई कमी हो,
तो विधि मुझे सिखा दे,
ओ गणपति गजानन…..

दयानिधान हो तुम,
स्वामी दया के सागर,
करो कृपा मुझपे स्वामी,
होवे दया तुम्हारी उजागर,
करुणा अपनी भगवन,
मुझपे भी जरा जता दे,
मेरी पूजा में कोई कमी हो,
तो विधि मुझे सिखा दे,
ओ गणपति गजानन…….

रिद्धि सिद्धि के स्वामी ,
करूँ भोग तुम्हें अर्पण,
भक्ति भाव से जो है,
सो किया जो समर्पण,
करो दूर कष्ट हमारे,
खुशियों का घर बसा दे,
मेरी पूजा में कोई कमी हो,
तो विधि मुझे सिखा दे,
ओ गणपति गजानन……….

मिलते-जुलते भजन...