ओ आदिशक्ति जगदम्बा
ओ आदिशक्ति जगदम्बा, मैं तेरी पूजा करता हूँ-०२
मुझे लगन लगी माँ तेरी,
मुझे लगन लगी माँ तेरी, तेरे धुन में रहता हूँ,
ओ आदिशक्ति जगदम्बा, मैं तेरी पूजा करता हूँ-०२
माता तेरे द्वारे पे, दुखियों के दुःख मिटते हैं,
निर्धन कर तेरी सेवा, धनवान बना करते हैं,
माता तेरे द्वारे पे, दुखियों के दुःख मिटते हैं,
निर्धन कर तेरी सेवा, धनवान बना करते हैं,
ओ शेरोवाली, मैं तेरे विश्वास में रहता हूँ-०२
मुझे लगन लगी माँ तेरी,
मुझे लगन लगी माँ तेरी, तेरे धुन में रहता हूँ,
ओ आदिशक्ति जगदम्बा, मैं तेरी पूजा करता हूँ-०२
और इस भजन से भी प्रफुल्लित हों: पार करो मेरा बेड़ा भवानी
सिद्ध मनोरथ सबके करती, ऐसी है तेरी शक्ति,
हे माँ मुझको ऐसा वर दो, करूँ सदा मैं भक्ति,
सिद्ध मनोरथ सबके करती, ऐसी है तेरी शक्ति,
हे माँ मुझको ऐसा वर दो, करूँ सदा मैं भक्ति,
तुझसे हीं दिन और, तुझसे हीं मैं रात करता हूँ-०२
मुझे लगन लगी माँ तेरी,
मुझे लगन लगी माँ तेरी, तेरे धुन में रहता हूँ,
ओ आदिशक्ति जगदम्बा, मैं तेरी पूजा करता हूँ-०२
ब्रह्मा विष्णु द्वार खड़े, शिव ने भी ध्यान लगाया है,
देव ऋषि भी जय जय करते, ऐसी तेरी माया है,
ब्रह्मा विष्णु द्वार खड़े, शिव ने भी ध्यान लगाया है,
देव ऋषि भी जय जय करते, ऐसी तेरी माया है,
बेटा हूँ तेरा, तेरे हीं टुकड़ो पे पलता हूँ,
संयोग हूँ तेरा, तेरे हीं टुकड़ो पे पलता हूँ,
मुझे लगन लगी माँ तेरी,
मुझे लगन लगी माँ तेरी, तेरे धुन में रहता हूँ,
ओ आदिशक्ति जगदम्बा, मैं तेरी पूजा करता हूँ-०२