निहारो लाडली

  • Niharo Laadli

निहारो लाडली, निहारो लाडली,
करुणा भरी नज़र से,
करुणा भरी नज़र से, निहारो लाडली-०२
निहारो लाडली, निहारो लाडली-०२
अपना तो कह के मुझको, पुकारो लाडली,
करुणा भरी नज़र से, निहारो लाडली ।

ब्रज की निकुंज जैसा, मेरा ह्रदय सजा दो-०२
उस कुंज में निरंतर,
उस कुंज में निरंतर, निहारो लाडली,
करुणा भरी नज़र से, निहारो लाडली ।

और इस भजन से भी आनंदित हों : राधे राधे कहो

कोई नहीं है हमारा, है तेरा धाम प्यारा-०२
हमको तो तेरे नाम का,
हमको तेरा नाम का, सहारा लाडली,
करुणा भरी नज़र से, निहारो लाडली,
निहारो लाडली, निहारो लाडली-०२
करुणा भरी नज़र से, निहारो लाडली-०२


मिलते-जुलते भजन...