नया साल खाटू में मनाएंगे

  • Naya Saal Manayenge

चलो रे भक्तों खाटू में, श्री श्याम के दर्शन पाएंगे-०२
हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे, हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे-०२

खाटू वाले के भक्तों को, डबल ख़ुशी मिल जायेगी,
नए साल पर श्याम के दर्शन, पा के मस्ती छाएगी, पा के मस्ती छाएगी,

खाटू वाले के भक्तों को, डबल ख़ुशी मिल जायेगी,
नए साल पर श्याम के दर्शन, पा के मस्ती छाएगी,
श्री श्याम के दर पे जा के, भक्त सफल हो जायेंगे-०२
हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे, हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे-०२

और इस भजन को भी देखें: जन्मों का गुजारा

जश्न मनेगा नए साल का, श्याम धनी के द्वार पर,
श्याम के दीवानों की तो धूम मचे संसार में, धूम मचे संसार में,

जश्न मनेगा नए साल का, श्याम धनी के द्वार पर,
श्याम के दीवानों की तो, धूम मचे संसार में,
ओ ढोल मजीरे बाजेंगे,
ढोल मजीरे बाजेगें, जब हम नाचे और जाएंगे-०२
हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे, हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे-०२

सुबह सुबह जब सबसे पहले, अपनी आँखे खोलेंगे,
सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर बाबा को हीं बोलेंगे, बाबा को हीं बोलेंगे,

सुबह सुबह जब सबसे पहले, अपनी आँखे खोलेंगे,
सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर, बाबा को हीं बोलेंगे,
मुन्ना बाज कहे सबसे,
मुन्ना बाज कहे सबसे, एक दूजे को गले लगाएंगे-०२
हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे, हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगे-०२


मिलते-जुलते भजन...