नवकार महामंत्र णमोकार महामंत्र

  • navkar mahamantra namokar mahamantra

ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
जिसने भी जाप किया, भव से पार उतारा ।।

णमो अरिहंताणं,
णमो सिद्धाणं,
णमो आयरियाणं,
णमो उवज्झायाणं,
नमो लोए सव्वसाहूणं..

ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
जिसने भी जाप किया, भव से पार उतारा ।।
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं..

अरिहंतो को नमस्कार हो, जो हैं मंगलकारी,
नमस्कार उन सिद्धों को हो, जो हैं संयमधारी ।।
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं..

आचार्यों को नमस्कार हो, जो हैं ज्ञानी ध्यानी,
फिर हैं नमन उपाध्यायों को, जो बाचे जिनवाणी ।।
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं..

नमस्कार हो सर्व साधु को, सहे उपसर्ग जो भारी,
ज्ञान, ध्यान और तप करते हैं, जन जन के हितकारी ।।
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं..

ये मंत्र णमोकारा, हैं जी इतना प्यारा,
जिसने भी जाप किया, भव से पार उतारा ।।
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं..

मिलते-जुलते भजन...