|

नटखट बड़े गोपाल नैनंन कटीले चंचल छबीले

  • Natkhat Bade Gopal Nainan katile Chanchal Chhabile

नटखट बड़े गोपालनैनंन कटीले चंचल छबीले,
नटखट बड़े गोपाल नटख़ट बड़े गोपाल,
यशोदा के भए नंदलाल,
यशोदा के भए नन्दलाल।।

बाजे बधैया, नन्द जी के द्वारे,
छाये बदरवा, रिमझिम फुहारें,
आरती के भी सज रहे थाल,
आरति के भी सज रहे थाल,
यशोदा के भए नंदलाल,
यशोदा के भए नन्दलाल।।

भोली सुरतिया मन को लुभाएँ,
माई यसोदा बलिहारी जाएं,
भोली सुरतिया मन को लुभाएँ,
माई यशोदा बलिहारी जाएं,
नन्द गाँव हुआ कुशहाल,
यशोदा के भए नंदलाल,
यशोदा के भए नन्दलाल।।

देवी देव सारे दर्शन को आए,
श्रधा सुमन की भेंटे चढ़ाएं,
देवी देव सारे दर्शन को आए,
श्रधा सुमन की भेंटे चढ़ाएं,
यशोदा के भए नंदलाल,
यशोदा के भए नन्दलाल।।

मिलते-जुलते भजन...